Post Office की इस स्कीम में निवेश पर तगड़ा मुनाफा, ₹3 लाख पर मिलेगा ₹44,664 का गारंटीड रिटर्न

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस साल दो बार रेपो रेट घटाने के बाद अधिकांश बैंकों ने जहां लोन सस्ते किए हैं, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला ब्याज भी घटा दिया है। लेकिन इसी बीच पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं ग्राहकों के लिए भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी हैं। खास बात यह है कि यहां अब भी पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिल रहा है, और वह भी पूरी सुरक्षा के साथ।

अगर आप सुरक्षित और तय रिटर्न चाहने वाले निवेशक हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में सिर्फ ₹3 लाख का निवेश कर आप दो साल में ₹44,664 का गारंटीड ब्याज कमा सकते हैं।

जानिए निवेश और ब्याज की पूरी गणना:

पोस्ट ऑफिस TD स्कीम के तहत:

  • 1 साल पर ब्याज दर – 6.9%

  • 2 साल पर ब्याज दर – 7.0%

  • 3 साल पर ब्याज दर – 7.1%

  • 5 साल पर ब्याज दर – 7.5%

अगर आप 2 साल की TD स्कीम में ₹3 लाख जमा करते हैं, तो दो साल बाद आपको कुल ₹3,44,664 मिलेंगे। इसमें ₹44,664 सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेगा। यह रिटर्न पूरी तरह से गारंटीड होता है।

क्यों खास है पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम?

  • सरकार द्वारा समर्थित – इसलिए पूरी तरह सुरक्षित

  • सभी उम्र के निवेशकों को समान ब्याज – सीनियर सिटिजन्स के लिए अलग दर नहीं

  • बैंकों की FD जैसी सुविधा, लेकिन अधिक भरोसे के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News