इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बदौलत 2024-25 में कॉरपोरेट निवेश में आई मजबूती: बैंक ऑफ बड़ौदा रिपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में कॉरपोरेट निवेश में स्थिर वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित इंडस्ट्रीज की अहम भूमिका रही है। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट 1393 कंपनियों और 122 इंडस्ट्रीज के आंकड़ों पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार, सकल अचल संपत्ति (Capital Work सहित) वित्त वर्ष 2024-25 में 7.6% बढ़कर 28.50 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 26.49 लाख करोड़ रुपए थी।
इन 5 सेक्टरों का 56% योगदान
रिफाइनरी, टेलीकॉम, स्टील, सीमेंट और पावर सेक्टर की कुल अचल संपत्तियों में 56% की हिस्सेदारी रही:
- रिफाइनरी: 31%
- टेलीकॉम सेवाएं: 8.6%
- लोहा और इस्पात उत्पाद: 5.9%
- सीमेंट: 5.4%
- बिजली: 4.8%
इसके अलावा, पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर बैंक, केमिकल, इंडस्ट्रियल गैस और अलौह धातुओं की हिस्सेदारी 14.5%, जबकि पैसेंजर कार, FMCG, फार्मा, IT सॉफ्टवेयर और स्पंज आयरन कंपनियों की हिस्सेदारी 10.4% रही।
अग्रणी क्षेत्रों में औसत से तेज़ ग्रोथ
सीमेंट, पैसेंजर कार, बैंक, दवा, स्टील, स्पंज आयरन और रिफाइनरियों जैसे क्षेत्रों में औसत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी पूंजीगत खर्च ने सीमेंट और स्टील सेक्टर को आगे बढ़ाया, जबकि दवा और फार्मा सेक्टर में घरेलू और निर्यात दोनों मांगों को पूरा करने के लिए नई क्षमताएं विकसित की गईं।
उपभोक्ता आधारित सेक्टरों में तेजी की उम्मीद
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 में खपत में सुधार के चलते उपभोक्ता केंद्रित उद्योगों जैसे FMCG, ऑटोमोबाइल और फार्मा में निवेश और तेज़ी से बढ़ सकता है।