टाटा कैपिटल का मुनाफा मार्च तिमाही में 31% बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,000 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 765 करोड़ रुपए रहा था। टाटा कैपिटल की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 50 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 7,478 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,998 करोड़ रुपए रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टाटा समूह की वित्तीय सेवा इकाई का शुद्ध लाभ 3,655 करोड़ रुपए रहा, जो 2023-24 में 3,327 करोड़ रुपए था। कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 28,313 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 18,175 करोड़ रुपये थी। पिछले महीने टाटा कैपिटल ने गोपनीय माध्यम से आईपीओ के लिए बाज़ार नियामक सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया था।
सूत्रों ने बताया था कि आईपीओ का आकार दो अरब डॉलर हो सकता है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11 अरब डॉलर बैठेगा। आईपीओ में इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और कुछ शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।