IPO boom in India: भारत में IPO का जलवा, 1.77 लाख करोड़ जुटा तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः IPO Market 2025: भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती सार्वजनिक निर्गम (IPO) का जबरदस्त दौर जारी है। ब्लूमबर्ग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में भारतीय कंपनियों ने IPO के जरिए 1.77 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा पिछले साल के 1.73 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पीछे छोड़ देता है।

घरेलू निवेशकों का बढ़ता योगदान

भारत में छोटे खुदरा निवेशकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है, जिससे कंपनियों के लिए बाजार से पूंजी जुटाना आसान हो रहा है। डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म और वित्तीय जागरूकता बढ़ने से रिटेल इन्वेस्टर्स IPO में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

इसके अलावा, कंपनियां भी मार्केट की मजबूत मांग को देखते हुए लिस्टिंग योजनाओं को आगे बढ़ा रही हैं, ताकि ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं से पहले पूंजी जुटाई जा सके।

विदेशी निवेशक भी IPO के प्रति उत्साहित

हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सामान्य शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन मजबूत ग्रोथ संभावनाओं और स्थिर सरकारी नीतियों के कारण वे IPO बाजार में फिर भी सक्रिय बने हुए हैं। बड़ी विदेशी निवेश फर्में अभी भी भारत के IPO को आकर्षक मान रही हैं।

लिस्टिंग के बाद कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर

हालांकि IPO बाजार रिकॉर्ड पर है लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से कमज़ोर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लिस्ट हुई 300 से ज्यादा कंपनियों में से लगभग आधी कंपनियों के शेयर उनकी इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं यानी कि निवेशकों को त्वरित लिस्टिंग गेन नहीं मिल पा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News