Gold Jewellery खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, कीमतों में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को सोने-चांदी के भाव में तेजी जारी है। इस सप्ताह पहले तीन दिन दोनों के भाव में नरमी के बाद कल गुरुवार को बढ़त देखने को मिली और आज भी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कीमतों पर नजर डाल लें। आज सोना-चांदी दोनों के वायदा भाव में उछाल आया है। MCX पर सोने का भाव 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 78,225 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में 0.20 फीसदी की तेजी है ये 91,890 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News