GQG ने IDFC फर्स्ट बैंक में किया बड़ा निवेश, सीईओ वैद्यनाथन से खरीदे 5 करोड़ शेयर

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोमवार को को घोषणा की कि जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने ब्लॉक डील के जरिए बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे हैं। GQG Partners ने IDFC First Bank के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन से बैंक के ये शेयर खरीदे हैं। इस वजह से आज शुरुआती कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिला।

कैपिटल फर्स्ट एवं आईडीएफसी बैंक के बीच दिसंबर 2018 में हुए मर्जर के तहत वैद्यनाथन को स्टॉक ऑप्शन्स मिले थे। ये ऑप्शन्स की एक्सपायरी की तारीख अब नजदीक आ रही थी। ऐसे में वह बैंक को एक्सरसाइज प्राइस के भुगतान के साथ अपने स्टॉक ऑप्शन को एक्सरसाइज कर रहे हैं।

सितंबर में दूसरी बार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में निवेश

इससे पहले एक सितंबर को जीक्यूजी पाटर्नर्स ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बड़ा निवेश किया था। उस दौरान जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1,527 करोड़ रुपए के निवेश के साथ बैंक के 17.1 करोड़ शेयर या 2.58 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह ट्रांजैक्शन 89 रुपए प्रति शेयर की दर पर हुई थी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर का भाव

इस बैंकिंग स्टॉक में आज 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 96.81 रुपए के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 97.40 रुपए स्तर तक पहुंच गया था। इस समय इसके शेयरों में 52-वीक के हाई के आसपास कारोबार हो रहा है। इस स्टॉक का 52-वीक का हाई 100.70 रुपए है। वहीं, इस शेयर का 52-वीक का लो 95.35 रुपए है।

इस स्टॉक ने दिया है दमदार रिटर्न

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में पिछले एक महीना में 10 फीसदी उछाल देखने को मिला है। पिछले छह महीने में इस शेयर में 76 फीसदी तेजी देखने को मिली है। इस साल में अब तक इस स्टॉक में 58.05 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब ये है कि इस शेयर में आज से एक साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश करने वालों के इंवेस्टमेंट की वैल्यू इस समय 1.90 लाख रुपए पर पहुंच गई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News