EPFO का बड़ा अपडेटः करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, 3 दिन में मिलेंगे 5 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स को बड़ी सुविधा देने का फैसला किया है। अब मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, शादी या बच्चों की पढ़ाई जैसे मामलों में केवल 3 दिन में 5 लाख रुपए तक एडवांस क्लेम मिल सकेगा, वो भी बिना किसी दस्तावेज के।

पहले कितनी थी लिमिट?

अब तक EPFO में ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट ₹1 लाख थी, जिसे मई 2024 में ₹50,000 से बढ़ाया गया था लेकिन अब इस सीमा को सीधे ₹5 लाख कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा 7.5 करोड़ से ज्यादा EPFO सदस्यों को मिलेगा।

ऑटो क्लेम सेटलमेंट: फटाफट पैसा, बिना भागदौड़

अब आपको क्लेम के लिए EPFO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। डिजिटल वेरिफिकेशन के जरिए पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में 90 लाख लोगों ने इस सुविधा का फायदा उठाया था और अब उम्मीद है कि 2024-25 में ये आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर जाएगा।

जल्द ही PF निकासी भी होगी ATM और UPI से

EPFO और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मिलकर ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं जिससे जून 2025 से PF की रकम एटीएम या UPI से भी निकाली जा सकेगी। यह सुविधा बैंक एटीएम से पैसे निकालने जैसी ही होगी। EPFO की अगली बोर्ड बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News