Right Time to Buy Gold! गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेज उछाल, एक्सपर्ट्स बोले- अभी है खरीदारी का सही समय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले एक महीने से सोना-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मंगलवार को जहां सोने के दाम में लगभग ₹1,000 और चांदी में ₹1,600 से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी, वहीं बुधवार को दोनों धातुओं में उतनी ही तेज रिकवरी देखने को मिली।

MCX पर दिसंबर वायदा में सोना आज बढ़कर ₹1,23,392 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत ₹1,56,606 प्रति किलो रही यानी आज सोना करीब ₹800 और चांदी लगभग ₹2,000 महंगी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा स्तर सोना-चांदी खरीदने के लिए अनुकूल हैं।

यह भी पढ़ें: फिर उछले सोने के भाव, चांदी भी चमकी, आज इतने बढ़े दाम

रिकॉर्ड हाई से अब भी सस्ता है सोना-चांदी

अक्टूबर में सोने के दाम 10 ग्राम के लिए ₹1,32,294 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए थे लेकिन आज भी सोना अपने हाई से लगभग ₹9,000 सस्ता है। इसी तरह चांदी अपने ₹1.70 लाख प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर से करीब ₹14,000 नीचे ट्रेड कर रही है।

क्यों बढ़ सकती हैं कीमतें?

विशेषज्ञों का मानना है कि शादी का सीजन शुरू होने से सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण आने वाले दिनों में कीमतें और चढ़ सकती हैं। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिरी दिनों से लेकर 2026 की शुरुआत तक सोने की कीमतें और भी ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन चेतन मेहता के अनुसार दिवाली के बाद बाजार में थोड़ी सुस्ती जरूर दिखी थी लेकिन शादी सीजन ने फिर से रौनक लौटा दी है।

यह भी पढ़ें: चांदी में आएगा जबरदस्त उछाल, इस लेवल तक जाएंगी कीमतें

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं और फिलहाल दरें स्थिर रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सोना-चांदी के दामों में अत्यधिक अस्थिरता की संभावना घट जाती है। Motilal Oswal Financial Services के मानव मोदी ने बताया कि इस साल सोने में पहले ही 60–70% की रैली आ चुकी थी, जिसकी वजह से कुछ समय तक प्रॉफिट बुकिंग भी देखी गई लेकिन अब कीमतें स्थिर हो गई हैं।

ETF बेहतर विकल्प

कुछ विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि फिजिकल सोना या चांदी खरीदने के बजाय गोल्ड और सिल्वर ETF में निवेश करना बेहतर है। इसमें निवेशक छोटे-छोटे अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार हफ्ते या महीने के हिसाब से इसमें पैसा लगा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News