Gold Prediction: सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ी खबर, जान लीजिए अगले 3 महीने कैसे रहेंगे दाम?
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:31 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः हाल के महीनों में सोने की खरीदारी के तरीके में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले लोग गहनों को पहनने के लिए खरीदते थे लेकिन अब निवेश के तौर पर सोना खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। लगातार बढ़ती कीमतों ने भी लोगों को निवेश के विकल्प के रूप में इसकी ओर आकर्षित किया है।
त्योहारों के बाद तेज बढ़ोतरी
दिवाली के बाद सोने की कीमतों में 10% से 15% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है, जिसका असर भारतीय बाजार में साफ नजर आ रहा है। चांदी के दाम भी तेजी से ऊपर जा रहे हैं, जिससे मध्यम वर्ग पर महंगाई का दबाव और बढ़ गया है।
विशेषज्ञों का अनुमान- आने वाले महीनों में और बढ़ेगा सोना
लक्ष्मी डायमंड्स के अध्यक्ष चेतन मेहता का कहना है कि अगले 2–3 महीनों में सोने की कीमत 10% से 20% तक और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि विश्वभर के केंद्रीय बैंक और बड़े निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए इसकी भारी खरीदारी कर रहे हैं, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ रहा है।
निवेश वाले सोने की मांग बढ़ी
अब ग्राहक ज्वेलरी से ज्यादा निवेश वाले सोने, जैसे गोल्ड बार, गोल्ड कॉइन और गोल्ड ईटीएफ में रुचि दिखा रहे हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोने से मिलने वाले संभावित रिटर्न की वजह से आने वाले महीनों में निवेश वाले सोने की मांग और बढ़ेगी।
शादी के सीजन में आभूषणों की मांग फिर बढ़ेगी
शादी का सीजन शुरू होने वाला है, जिसके चलते ज्वेलरी की खरीदारी भी बढ़ सकती है। हालांकि कीमतें ज्यादा होने के बावजूद लोग हल्के वजन और डिजाइनर गहनों की ओर झुक रहे हैं।
हीरे के आभूषणों में नए ट्रेंड
हीरे के आभूषणों की मांग भी स्थिर बनी हुई है। छोटे और मध्यम आकार के हीरों से जड़ी ज्वेलरी ग्राहकों को खासतौर पर आकर्षित कर रही है। हल्की, आकर्षक और रोजमर्रा में पहनने योग्य डिज़ाइनों की मांग लगातार बनी हुई है।
क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी मांग
केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी
निवेशकों का सोने पर भरोसा बढ़ना
geopolitical परिस्थितियों में अनिश्चितता
घरेलू बाजार में शादी का सीजन
क्या करें ग्राहक?
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द निर्णय लेना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि कीमतों में और तेजी की संभावना बनी हुई है।
