Gold Price Prediction: 2026 में सोने की कीमतों में आएगा तेज उछाल, जानें कहां तक जा सकते हैं रेट
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:35 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः दुनिया की चर्चित भविष्यवक्ताओं में शामिल बुल्गेरिया की बाबा वेंगा का नाम अक्सर किसी न किसी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में रहता है। माना जाता है कि उन्होंने आने वाले वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़े बदलावों का संकेत दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा ने साल 2026 में एक आर्थिक संकट की बात कही थी, जिसके चलते सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
2026 में सोना ‘सेफ हेवन’ बन सकता है
बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है कि 2026 में नकदी संकट या वित्तीय अनिश्चितता बढ़ने की स्थिति आ सकती है। ऐसे माहौल में परंपरागत निवेश साधनों में नुकसान और सोने में निवेश बढ़ने की संभावना जताई जाती है। यदि ऐसा होता है तो सोना सुरक्षित निवेश विकल्प बन सकता है।
भारत में सोने की कीमतें कहां जा सकती हैं?
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि वैश्विक आर्थिक संकट जैसी परिस्थितियां बनती हैं तो भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती हैं। प्रेडिक्शन यह है कि कीमतें 1.62 लाख से 1.82 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। वर्तमान में MCX पर सोना 7 नवंबर को लगभग 1,20,781 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इस साल सोना पहले ही अपना 1,32,294 रुपए का हाई छू चुका है।
