Gold Price Jump: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें कितना हुआ महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त लगातार बनी हुई है। बुधवार (12 नवंबर) को MCX पर सोने का भाव 1,23,943 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। चांदी में भी तेजी आई है, ये 1,55,381 रुपए प्रति किग्रा पर है। डॉलर की कमजोरी और दिसंबर में यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट की उम्मीदों ने इन कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया, जिससे आज भी इसकी कीमतें बढ़़ी हुई दिखी।

इंटरनेशनल मार्केट में भी उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड लगातार चौथे सेशन में चढ़ा। आज स्‍पॉट गोल्‍ड 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 4,120 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया। निवेशकों को उम्मीद है कि फेड रेट कट की संभावना को और मजबूत करेंगे। डॉलर इंडेक्स 99.46 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया है, जो गोल्ड के लिए पॉजिटिव संकेत है, क्योंकि डॉलर कमजोर होने पर सोना अन्य मुद्राओं में सस्ता हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News