MCX Gold Price 14 November: गोल्ड खरीदने वालों को फिर लगी निराशा हाथ! आज फिर सोने के भाव में आया उछाल

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे ग्राहकों को आज फिर निराशा हाथ लगी है। सोने की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। 14 नवंबर को MCX पर सोने का भाव 1,26,890 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.22 फीसदी के उछाल के साथ 1,62,821 रुपए प्रति किग्रा पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रहा है।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,000 रुपए बढ़कर 1,30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन' की समाप्ति ने भी सुरक्षित-निवेश का विकल्प मानी जाने वाली परिसंपत्ति की अपील को समर्थन दिया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही, जो बुधवार के 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के बंद भाव से 3,000 रुपए बढ़कर 1,30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई।

स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,27,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 7,700 रुपए बढ़कर 1,69,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। बुधवार को यह 5,540 रुपए बढ़कर 1,61,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा 43 दिन के रिकॉर्ड ‘शटडाउन' को समाप्त करने के लिए विधेयक पारित करने के बाद, 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.30 पर कारोबार कर रहा था, जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 41.19 डॉलर या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 4,236.84 डॉलर प्रति औंस हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News