10g Gold Rate Today: गोल्ड-सिल्वर मार्केट में तेजी का दौर जारी, ₹1,20,900 के पार 10g सोना
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:26 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः घरेलू बाजार में शुक्रवार (7 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 337 रुपए की बढ़त के साथ 1,20,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। सोना इस साल 1,31,699 रुपए के स्तर को छूकर अपना उच्चतम स्तर बना चुका है।
चांदी के वायदा बाजार में भी मजबूती दिखी। दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1131 रुपए की बढ़त के साथ 1,48,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। चांदी का साल का उच्चतम स्तर 1,69,200 रुपये प्रति किलो है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
Comex पर सोने के भाव 3,986.90 डॉलर प्रति औंस पर खुले और 7.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,998.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे। इस वर्ष सोना 4,398 डॉलर के स्तर तक जा चुका है।
वहीं, चांदी के वायदा भाव Comex पर 47.86 डॉलर प्रति औंस पर खुले और हल्की बढ़त के साथ 48.09 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रहे थे। चांदी इस साल 53.76 डॉलर का उच्च स्तर बना चुकी है।
