Gold Jewelry खरीदने वालों को राहत! सस्ता हुआ सोना, अब इतनी रह गई कीमत

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताज़ा बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5% शुद्धता वाला सोना 100 रुपए टूटकर 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद भाव 1,24,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,24,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतें सभी करों सहित 1,53,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 19.84 डॉलर यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 48.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

आगे कैसी रहेगी चाल?

जिंस बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजारों में संभावित AI-चालित तेजी (बुलबुले) को लेकर बढ़ती आशंकाओं और अमेरिकी सरकार के कामकाज में लंबे समय से जारी ठप स्थिति के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। इसी कारण शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

इसी दौरान छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत गिरकर 99.65 पर आ गया, जिससे सोने को अतिरिक्त समर्थन मिला।

अमेरिका में वित्तीय संकट के चलते कई सरकारी विभागों का काम 38 दिनों से रुका हुआ है। इससे आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है और कई महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता, डॉलर की नरमी और लंबे समय से जारी ‘शटडाउन’ की स्थिति सोने की कीमतों में आगे और तेजी ला सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News