Gold Rate Hike Today: फिर बेकाबू हुए सोने-चांदी के भाव! कीमतों में आया बड़ा उछाल
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:15 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में राहत देखने को मिली थी। आज सोमवार को एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 1498 रुपए के उछाल के साथ 1,22,673 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत 3271 रुपए की तेजी आई है, ये 1,51,253 रुपए प्रति किग्रा पर है।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग की वजह से सोने के दामों में तेजी जारी है। साथ ही निवेशकों की सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की ओर झुकाव भी इस उछाल का एक बड़ा कारण है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपए गिरकर 1,24,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बृहस्पतिवार के बंद भाव 1,24,100 रुपए से 100 रुपए गिरकर 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही। वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,24,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतें सभी करों सहित 1,53,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 19.84 डॉलर यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 48.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
