60 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी, चेक करें ताजा रेट्स

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। चांदी के भाव 70 हजार और सोना 59 हजार रुपए से ऊपर चल रहा है। MCX पर सोने का भाव 59514 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है। चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की जा रही है। MCX पर कीमतें करीब 250 रुपए महंगी हुई है, जोकि 70486 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। सोने और चांदी में लौटी चमक की वजह डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तरों से दबाव है।

कॉमैक्स पर सोना-चांदी

इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में भी हल्की मजबूती देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1948 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 23 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गई है। इससे पहले डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला था।

सर्राफा बाजार का हाल

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 430 रुपए सस्ता हुआ। इसकी कीमत 60250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। चांदी की कीमत में 750 रुपए की कमी आई। यह 72450 रुपए प्रति किलोग्राम रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News