why Gold price hike: एक सप्ताह के High Level पर पहुंचा सोना, इन कारणों से कीमतों में आई तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 05:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला एक बार फिर से जारी है। कमजोर अमेरिकी डॉलर और नए जियो पॉलिटिकल तनाव के चलते मंगलवार (19 नवंबर) को सोने की कीमत एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 2,623.54 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 12 नवंबर के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोने का वायदा भी 0.5% बढ़कर 2,627.60 डॉलर प्रति औंस हो गया है। सोमवार को इसकी कीमतों में 2% की वृद्धि देखी गई थी। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% बढ़कर $2,627.60 पर पहुंच गए।

इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में आई तेजी का असर भारत में भी देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़ गए। खबर लिखे जाने के समय मल्टी कमोडिटी एक्सटचेंज (MCX) पर गोल्ड के रेट 0.95 फीसदी बढ़कर 75,761 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे।

इन वजहों से आई तेजी

डॉलर में मुनाफावसूली

पिछले सप्ताह की तेजी के बाद व्यापारियों की ओर से मुनाफावसूली किए जाने के कारण अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है। इस दौरान दूसरी मुद्राओं का उपयोग करने वालों के लिए फायदा हुआ है, वे सस्‍ते में सोना खरीद रहे हैं। इससे मांग में वृद्धि हो गई है।

राजनीतिक तनाव

रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए सबसे बड़े हवाई हमले ने भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। इसके अलावा यूक्रेन के अमेरिका की ओर से भेजी गई मिसाइलों के उपयोग को मंजूरी देने से अनिश्चितता और बढ़ गई है जिससे सोने की कीमतों में और उछाल आया है। चूंकि गोल्‍ड अनिश्चितता के दौर में अच्छा प्रदर्शन करता है इस वजह से भी सोने के भाव में उछाल आया है।

यूएस फेड पर टिकी निगाहें

यूएस फेड की ओर से ब्‍याज दरों में की जाने वाली कटौती का स्‍तर ग्‍लोबल स्‍तर पर मार्केट पर पड़ता है। पिछले दो बार से फेड ब्‍याज दरों में कटौती कर रहा है। दिसंबर में ब्याज दर के फैसले को लेकर सबकी निगाहें फेडरल रिजर्व के अधिकारियों पर हैं। अगर इसमें कटौती होती है तो कम ब्याज दरें सोने की होल्डिंग के अवसर कम करती है, इससे यह एक निवेश का एक आकर्षक जरिया बन जाता है। ऐसे में मांग बढ़ने पर सोने की कीमत बढ़ रही है।

गोल्‍डमैन सैक्‍स का अनुमान

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि सोने के भाव में आगे और तेजी आएगी। दिसंबर 2025 तक सोने की कीमतें 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। हालांकि फेड ब्याज दरों में कटौती में देरी से लाभ कम हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News