लगातार बढ़ रहे सोने के दाम, 2500 रुपए महंगा हुआ गोल्ड, जल्द बना सकता है नया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:03 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः दक्षिण कोरिया और सीरिया में जारी राजनीतिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। 5 दिसंबर के बाद से सोना 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है और विदेशी बाजारों में इसके दाम दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौजूदा हालात यूं ही बने रहे, तो सोना जल्द ही नए रिकॉर्ड बना सकता है। हालांकि, इस तेजी के बीच डॉलर इंडेक्स की मजबूती सोने की रैली में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है। आइए जानते हैं मौजूदा समय में सोने की कीमतों में कितनी तेजी है और यह आगे कहां तक जा सकता है।
गोल्ड की कीमत में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड के दाम 78,371 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 640 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली थी और दाम 78,978 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए थे। वैसे बुधवार को गोल्ड के दाम 78,400 रुपए के साथ ओपन हुए थे। एक दिन पहले कीमत 78,338 रुपए देखने को मिली थी।
2500 रुपए का इजाफा
ये लगातार चौथा दिन है जब गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। करीब 4 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को गोल्ड के दाम 76,476 रुपए पर बंद हुआ था। तब अब तक गोल्ड की कीमत में 2,502 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें 78,978 रुपए तक पहुंच गई थी। खास बात तो ये है कि ये दाम गोल्ड के लाइफ टाइम हाई से मात्र 1300 रुपए कम है। 30 अक्टूबर को गोल्ड ने एमसीएक्स पर 80,282 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया था।
विदेशी बाजारों में क्या है स्थिति
अमेरिका के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर के दाम 7 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,725.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं। गोल्ड स्पॉट की कीमत करीब 6 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,688.40 डॉलर प्रति ओंस पर है। यूरोपियन मार्केट में गोल्ड के दाम 2,559.18 यूरो प्रति ओंस के साथ फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। वहीं ब्रिटिश बाजारों में गोल्ड की कीमत फ्लैट 2,108.48 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।