Gold Rate Jumped: सोने ने फिर मारी छलांग, 93,000 के पार पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट, जानें क्या है चांदी का हाल

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने में भारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (15 मई) सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 93,298 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी में 0.04 फीसदी की गिरावट आई है, ये 95,875 रुपए प्रकि किग्रा के आसपास है। 

कमजोर वैश्विक मांग के बीच सोना 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 94,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। बुधवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 96,850 रुपए और 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘निवेशकों के सुरक्षित-संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। अमेरिका और चीन के बीच 90 दिन के लिए शुल्क कम करने पर सहमति बनने से बड़े पैमाने पर व्यापार युद्ध की आशंकाओं को कम कर दिया है।'' 

चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही, जो 1,000 रुपए घटकर 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। पिछले बाजार सत्र में चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 16.81 डॉलर या 0.53 प्रतिशत गिरकर 3,160.71 डॉलर प्रति औंस रह गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News