Gold rate Hike: सोने ने मारी बड़ी छलांग, 95000 के पार निकला दाम, सिल्वर ₹97,500 के ऊपर

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को राहच के बाद आज 21 मई 2025 बुधवार को सोने की कीमतों ने बड़ी छलांग लगाई है। MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 95,372 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है यह कल 92,920 रुपए पर था। इसी तरह चांदी भी 0.42 फीसदी महंगी हुई है, ये 97,700 रुपए प्रति किग्रा पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे हुए सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,293 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,284.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 24.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,308.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.27 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.17 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 33.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News