Gold Price Down: सोने के भाव में आई गिरावट, MCX पर ये है लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव सोमवार (26 मई 2025) को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 95,890 रुपए, जबकि चांदी के भाव 98,017 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने नरमी व चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में नरमी,जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,355.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,365.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 21.40 डॉलर की गिरावट के साथ 3,344.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.61 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 33.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।