Gold Jewellery खरीदने वालों को राहत, गिर गए सोने का भाव, चेक करें MCX पर आज का लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार, 20 मई 2025 को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 92,920 रुपए पर है। इसी तरह चांदी भी 0.55 फीसदी टूटी है, ये 94,924 रुपए प्रति किग्रा पर है।

दिल्ली और अन्य शहरों में क्या हैं रेट?

दिल्ली में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,670 रही, जो अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में थोड़ी अधिक है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹95,520 प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। अगर 22 कैरेट की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में इसका रेट ₹87,560 है, जबकि दिल्ली में यह ₹87,710 प्रति 10 ग्राम है।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना हल्का कमजोर

दुनियाभर के बाज़ारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई। स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $3,215.31 प्रति औंस और अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% गिरकर $3,218.40 प्रति औंस पर आ गया। इसकी वजह डॉलर का थोड़ा मजबूत होना और रूस-यूक्रेन के बीच संभावित युद्धविराम की उम्मीदें बताई जा रही हैं, जिससे ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में थोड़ी कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News