सोना सस्ता हुआ या महंगा? खरीदने से पहले चेक करें Gold-Silver का लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस जेस्कः पिछले काफी समय से सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रेट चेक कर लें। MCX पर आज (19 मई) सोने के भाव में 0.80 फीसदी की तेजी आई है और ये 93,177 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 0.38 फीसदी उछली है, ये 95680 रुपए/किलो पर है।
शहर 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव 18 कैरेट सोने का भाव
चेन्नई में सोने की कीमत ₹86090 ₹93920 ₹70940
मुंबई में सोने की कीमत ₹86090 ₹93920 ₹70440
दिल्ली में सोने की कीमत ₹86240 ₹94070 ₹70560
कोलकाता में सोने की कीमत ₹86090 ₹93920 ₹70440
जयपुर में सोने की कीमत ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
गुरुग्राम मेंसोने की कीमत ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
नोएडा में सोने की कीमत ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
हैदराबाद में सोने की कीमत ₹86090 ₹93920 ₹70440
बेंगलुरु में सोना का भाव ₹86090 ₹93920 ₹70440
चंडीगढ़ में सोने की कीमत ₹86240 ₹94070 ₹70560