सोने-चांदी के भाव में गिरावट, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 02:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों पर जारी दबाव का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिख रहा है। बुधवार को सोने और चांदी के वायदा बाजार में और गिरावट दिखी। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 10 रुपए चढ़कर 50,574 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,568 रुपए पर खुलकर हुई थी, जिसमें कुछ देर बाद थोड़ी बढ़त दिखने लगी। हालांकि, सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.02 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

चांदी भी कमजोर दिखी

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपए टूटकर 54,560 रुपए पर आ गया। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,605 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से जल्‍द ही कीमतों में गिरावट दिखने लगी। चांदी अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.28 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रही है।

ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या है भाव

सोने और चांदी के भाव में आज ग्‍लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट दिख रही है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,714.53 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद भाव से 0.24 फीसदी कम है। इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्‍य 18.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.55 फीसदी कमजोरी पर ट्रेडिंग कर रही है। मार्च की शुरुआत में ग्‍लोबल मार्केट में सोना 2 हजार और चांदी 27 डॉलर प्रति औंस के आसपास बिक रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News