10g Gold Price Today: बड़ी गिरावट के बाद आज फिर उछले सोने-चांदी के दाम, MCX पर 1,38,000 के पार पहुंचा 10g सोने का भाव
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:31 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः गुरुवार की बड़ी गिरावट के बाद आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। MCX पर 9 जनवरी को सोने की कीमत 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,38,035 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 0.96 फीसदी की तेजी आई है। चांदी 2,45,670 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। बतां दें कि कल चांदी में 10,000 रुपए तक की गिरावट आई थी।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर से 12,500 रुपए की भारी गिरावट के साथ 2,43,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोने की कीमतों में 900 रुपए की गिरावट देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को चांदी 5,000 रुपए बढ़कर 2,56,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 900 रुपए टूटकर 1,40,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रह गई, जबकि पिछला बंद भाव 1,41,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश की मांग कम होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदे कम किए। इसके साथ डॉलर की स्थिरता के कारण बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 29.65, या 0.67 प्रतिशत गिरकर 4,426.91 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 3.22 प्रतिशत यानी 2.51 डॉलर गिरकर 75.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।
