चीन से आई खबर...और साल खत्म होने से पहले ही चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड, सोना फिसला

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 12:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2025 में सोना-चांदी की कीमतों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और यह सिलसिला साल के आखिरी दिनों तक थमता नजर नहीं आ रहा। जहां सोना पहले ही रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है, वहीं चांदी की रफ्तार ने बाजार को चौंका दिया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को MCX पर चांदी खुलते ही ₹14,000 प्रति किलो से ज्यादा उछल गई और कीमत ₹2.54 लाख प्रति किलो के पार निकल गई।

इसके उलट, सोने के वायदा भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली और कारोबार की शुरुआत के साथ ही सोना लाल निशान में ट्रेड करता नजर आया।

यह भी पढ़ें: Gold Price in 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का भाव, 2026 के लिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

चांदी की रफ्तार पर ब्रेक नहीं

चांदी की कीमतें फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते सप्ताह के महज चार कारोबारी सत्रों में ही सिल्वर रेट ₹32,000 प्रति किलो से ज्यादा बढ़ चुका था। सोमवार को MCX पर चांदी अपने पिछले बंद ₹2,39,787 प्रति किलो से उछलकर सीधे ₹2,54,174 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यानी ओपनिंग के साथ ही चांदी करीब ₹14,387 महंगी हो गई।

खुलते ही फिसला सोना

जहां चांदी में जोरदार तेजी जारी है, वहीं सोने में सोमवार को कुछ सुस्ती देखने को मिली। 5 फरवरी एक्सपायरी वाला MCX गोल्ड वायदा खुलते ही ₹1,39,501 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले बंद ₹1,39,873 के मुकाबले ₹372 की गिरावट है। हालांकि, हालिया तेज उछाल के मुकाबले यह गिरावट मामूली मानी जा रही है।

चांदी की तेजी के पीछे चीन कनेक्शन

चांदी में आई इस जबरदस्त तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। कमजोर डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों को एक बार फिर सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ा है। इसके साथ ही चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड लगातार बढ़ रही है, जबकि सप्लाई सीमित बनी हुई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: Copper Prices: अमेरिका की खबर से हिला कॉपर बाजार, ग्लोबल मार्केट से MCX तक रिकॉर्ड रैली

इसके अलावा चीन से जुड़ी खबरों ने चांदी की रफ्तार को और तेज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक चीन 1 जनवरी 2026 से चांदी के निर्यात पर सख्ती कर सकता है। नए एक्सपोर्ट लाइसेंस नियम लागू होने की आशंका से ग्लोबल सप्लाई पर दबाव बढ़ सकता है।

एलन मस्क ने भी जताई चिंता

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि चांदी कई इंडस्ट्रियल प्रक्रियाओं के लिए बेहद जरूरी है और कीमतों में इतनी तेजी अच्छी खबर नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News