Gold Rate Down: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव, MCX पर चांदी ₹2,268 टूटी, जानें 10g पीली धातु का रेट
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:28 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः हाई लेवल बनाने के बाद आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। MCX पर आज (8 जनवरी) सोना 0.62 फीसदी लुढ़क कर 1,37,160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत 2268 रुपए टूटी है, ये 2,48,337 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनैशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव टूटे हैं।
राजधानी में चांदी की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत बुधवार को 5,000 रुपए बढ़कर 2,56,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सुरक्षित निवेश की मांग और औद्योगिकी खरीदारी से चांदी को समर्थन मिला। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को चांदी 2,51,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग को बढ़ाया है, जबकि आपूर्ति बाधाओं और मजबूत औद्योगिक मांग ने चांदी की कीमतों को और बढ़ा दिया है। इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 100 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 1,41,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रहा, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,41,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
