सोने-चांदी को लेकर क्या है बाबा वेंगा की Predictions? कीमतों को लेकर दिया बड़ा संकेत
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 06:48 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः साल 2025 में सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल अब तक सोना करीब 80 फीसदी तक चढ़ चुका है, जबकि चांदी ने 170 फीसदी से ज्यादा की तेज़ी दर्ज की है। ऐसे में निवेशकों की नजर अब साल 2026 पर टिकी हुई है। सवाल यही है कि क्या आने वाले साल में भी सोना-चांदी की चमक बरकरार रहेगी या कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।
इसी बीच, मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की साल 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी भविष्यवाणियों में वैश्विक स्तर पर बड़े बदलाव और संघर्ष की बात कही गई है, जिसका असर सोने-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों पर पड़ सकता है।
click here:-- New Rule From January 1st: दो दिन बाद बदल जाएंगे UPI, पैन, सैलरी से जुड़े नियम, 1 जनवरी से होंगे कई बड़े बदलाव
बाबा वेंगा की 2026 को लेकर भविष्यवाणी
बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2026 दुनिया के लिए बड़े बदलावों का संकेत देता है। उन्होंने कहा था कि इस दौरान पुरानी वैश्विक ताकतें कमजोर होंगी और नई शक्तियां उभरेंगी। उनकी भविष्यवाणी में यह भी दावा किया गया है कि सत्ता का केंद्र एशिया की ओर शिफ्ट हो सकता है और चीन एक बड़ी आर्थिक व सैन्य शक्ति के रूप में उभर सकता है।
इसके अलावा, उन्होंने एक बड़े वैश्विक संघर्ष की आशंका भी जताई थी, जिसे कुछ लोग तीसरे विश्व युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि इन भविष्यवाणियों को प्रतीकात्मक रूप में भी समझा जा सकता है।
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के संकेत
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में ताइवान, दक्षिण चीन सागर और भारत-चीन सीमा जैसे संवेदनशील इलाकों में तनाव बढ़ने की बात कही गई है। साथ ही, वैश्विक स्तर पर नए गठबंधनों और शक्ति संतुलन में बदलाव से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल की आशंका जताई गई है।
click here:-- Silver Rate Down: औंधे मुंह गिरी चांदी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 1kg चांदी की कीमत अब रह गई इतनी
सोने-चांदी की कीमतों पर संभावित असर
हालांकि बाबा वेंगा ने सोने और चांदी की कीमतों को लेकर कोई सीधी भविष्यवाणी नहीं की थी लेकिन वैश्विक अस्थिरता और युद्ध जैसे हालात आमतौर पर इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ा देते हैं। इतिहास गवाह है कि जब भी दुनिया में तनाव बढ़ता है, निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोना और चांदी खरीदने लगते हैं।
अगर वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, तो 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। हालांकि, निवेश से पहले बाजार के मौजूदा हालात और विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी माना जाता है।
