Gold Silver rate down: साल के आखिरी दिन लुढ़क गए सोने-चांदी के दाम, आज इतना है 10g सोने का भाव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 10:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल के आखिरी दिन बुधवार (31 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आलटाइम हाई बनाने के बाद दोनों कीमती धातुएं लुढ़की हैं। MCX पर सोने का भाव 0.35 फीसदी लुढ़क कर 1,35,962 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत में 4.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, ये 2,40,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी में गिरावट आई है।

दिल्ली में चांदी 2.41 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर 

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,000 रुपए उछलकर 2.41 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। यह 2,800 रुपए टूटकर 1,39,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रही। सोमवार को यह 1,41,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। 

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव के बावजूद, चांदी को ढांचागत आपूर्ति की दिक्कतों और मजबूत औद्योगिक मांग (खासकर सौर, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा) से समर्थन मिल रहा है...।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News