Gold & Silver jumped: 10,000 रुपए की बड़ी गिरावट के बाद चांदी ने लगाई ऊंची छलांग, सोने में भी आया उछाल

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 03:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को दुनियाभर में मुनाफावसूली के चलते चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी लेकिन शुक्रवार को इसमें फिर से मजबूत रिकवरी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी करीब 6000 रुपए से ज्यादा महंगी हो गई, वहीं सोने की कीमतों में भी अच्छी तेजी नजर आई।

MCX पर 5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,43,324 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी और आज 2,45,600 रुपए पर खुली। खबर लिखे जाने के समय चांदी 6,267 रुपए यानी 2.66% की तेजी के साथ 2,49,591 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। MCX पर गुरुवार को चांदी की कीमत में 10,000 रुपए की गिरावट आई थी।

सोने की कीमतों में भी शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली। MCX पर 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,37,742 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज 1,37,997 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोना 1,37,729 रुपए के निचले स्तर तक फिसला और 1,38,643 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंचा। इस समय सोना 873 रुपए की तेजी के साथ 1,38,615 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News