सरकार का बड़ा फैसला! Coal India समेत इन कंपनियों में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 04:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एलआईसी के बाद सरकार तीन और कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में ऑफर फॉर सेल (OFS) मैकेनिज्म के जरिए 5 से 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला कंपनी है जबकि हिंदुस्तान जिंक एशिया में जिंक की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। 

सूत्रों का कहना है कि इस समय बाजार में तेजी का दौर है और शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर है। सरकार इस स्थिति का फायदा उठाना चाहती है। इससे इस फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में सरकार को अपना रेवेन्यू बढ़ाने का मौका मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार पांच कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। इनमें रेल मंत्रालय की एक लिस्टेड कंपनी भी शामिल है। 

ब्लूमबर्ग की कैल्कुलेशन के मुताबिक मौजूदा रेट्स पर बिक्री से सरकार को करीब 16,500 करोड़ रुपए यानी करीब दो अरब डॉलर मिल सकते हैं। इससे सरकार अपने सब्सिडी बिल को फंड करने में मदद मिलेगी। यूक्रेन में युद्ध के कारण सरकार का सब्सिडी बिल बढ़ गया है। इस पर टिप्प्णी के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता से संपर्क नही हो पाया।

क्यों पड़ रही है जरूरत

सरकार ने इस साल एसेट सेल्स से 65,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन अब तक इसकी एक तिहाई राशि ही जुटाई जा सकी है। इसमें भी अधिकांश हिस्सा एलआईसी के आईपीओ से आया है। सूत्रों का कहना है कि इनवेस्टर्स की थाह लेने के लिए सरकार ने रोडशो आयोजित करना शुरू कर दिया है। कोल इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 46 फीसदी तेजी आई है जबकि राष्ट्रीय केमिकल्स का शेयर 58 फीसदी चढ़ा है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में करीब छह फीसदी तेजी आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News