बैंकिंग सेक्टर में बड़ी डील! Yes Bank में 13% हिस्सेदारी को SBI 8,889 करोड़ रुपए में बेचेगा

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी क्षेत्र के यस बैंक में 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को 8,889 करोड़ रुपए में बेचने की मंजूरी दे दी है। 

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति (ईसीसीबी) ने यस बैंक के 413.44 करोड़ शेयर यानी 13.19 प्रतिशत इक्विटी के बराबर हिस्सेदारी 8,888.97 करोड़ रुपए में बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया कि यह इक्विटी बिक्री 21.50 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर प्रस्तावित है। 

बीएसई पर शेयरधारिता को लेकर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 तक एसबीआई के पास यस बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हालांकि, इस बिक्री के लिए अभी नियामकीय तथा वैधानिक अनुमोदन लेने की जरूरत होगी। लेनदेन के निष्पादन की तारीख से 12 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News