100-200 रुपए के नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपको एटीएम से 100 या 200 रुपए के नोट न मिलने से परेशानी होती थी, तो अब राहत मिलने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि एटीएम में छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए। इसके तहत 30 सितंबर 2025 तक 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रुपए के नोट रखने होंगे। फिर 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था 90% एटीएम में लागू करनी होगी।
अभी क्या है समस्या?
फिलहाल ज्यादातर एटीएम से केवल 500 रुपए के नोट निकलते हैं, जिससे छोटे लेन-देन करने वालों को काफी दिक्कत होती है। अब छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ने से आम ग्राहकों को राहत मिलेगी।
1 मई से ATM से कैश निकालना भी होगा महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव हो रहा है। अब तय फ्री लिमिट के बाद एटीएम से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए शुल्क देना होगा, जो अभी तक 21 रुपए है यानी बार-बार एटीएम से पैसा निकालना आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़ेगा।
हर बैंक ने अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट तय कर दी है, जो मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। लिमिट पार होते ही अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।