अप्रैल में Two Wheelers की रफ्तार धीमी, इन बड़ी कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं की अप्रैल 2025 की थोक बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), बजाज ऑटो और अशोक लेलैंड चारों प्रमुख कंपनियों ने बीते महीने की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट की जानकारी दी है।
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 43% की भारी गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री अप्रैल 2025 में 43% घटकर 3,05,406 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 5,33,585 इकाई था। कंपनी ने इसका कारण 17 से 19 अप्रैल के बीच धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा स्थित संयंत्रों में उत्पादन अस्थायी रूप से बंद होना बताया। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री घटकर 2,88,524 इकाई रह गई, वहीं निर्यात भी घटकर 16,882 इकाई रहा।
होंडा की बिक्री में भी 11% की गिरावट
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल थोक बिक्री अप्रैल में 11% घटकर 4,80,896 इकाई पर आ गई, जबकि एक साल पहले यह 5,41,946 इकाई थी। घरेलू आपूर्ति में 12% की गिरावट आई और यह 4,22,931 इकाई रही। वहीं निर्यात घटकर 57,965 इकाई रहा, जो पिछले साल अप्रैल में 60,900 इकाई था।
बजाज ऑटो की बिक्री में 6% की गिरावट, निर्यात में मामूली बढ़त
- बजाज ऑटो ने अप्रैल में कुल 3,65,810 वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले 3,88,256 थी।
- घरेलू बिक्री: 2,20,615 इकाई (11% की गिरावट)
- निर्यात: 1,45,195 इकाई (4% की वृद्धि)
अशोक लेलैंड की बिक्री 6% घटी, हल्के वाहनों की मांग में बढ़ोतरी
वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख निर्माता अशोक लेलैंड की अप्रैल में कुल बिक्री छह प्रतिशत गिरकर 13,421 इकाई रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 14,271 इकाई था। मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14% घटकर 7,406 इकाई रही, हालांकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 5,103 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2024 में 4,835 इकाई थी।