कमिश्नर ने डांटा तो बेहोश हुईं सीनियर IAS, होश आया तो बोली...
punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2015 - 05:26 PM (IST)

इलाहाबाद: एक सीनियर आईएएस महिला ने कमिश्नर पर बदतमीजी का आरोप लगाया। इलाहाबाद में तैनात एडिशन कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी के मुताबिक, सोमवार को वह एक मीटिंग के सिलसिले में कमिश्नर ऑफिस गई थीं।
इसी दौरान एक फाइल को लेकर कमिश्नर अचानक नाराज हो गए और डांटने लगे। कनकलता ने यह आरोप भी लगाया कि कमिश्नर ने उन्हें अपशब्द कहे और उनके साथ गलत बर्ताव किया। ऐसे में वह बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उन्हें होश आया तो उन्होंने कमिश्नर पर आरोप लगाए।
कमिश्नर राजन शुक्ल से जब इस मामले में संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि उन्होंने इस तरह का आरोप लगाया है। मैं तो तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सुबह ही लौटा हूं। एक मीटिंग होनी थी, जिसमें कनकलता त्रिपाठी भी शामिल होने आई थीं।
उन्होंने एक फाइल पेश की थी, जो अधूरी थी। इस पर मैंने पूछा कि फाइल अधूरी क्यों है। इस मामले में जो भी दोषी हैं, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई ? इतना पूछने पर ही वह बेहोश हो गईं और होश में आने पर ये आरोप लगा रही हैं।’