शहीद शुभम के पिता बोले- आतंकियों को ऐसी सज़ा दो कि सात पुश्तें याद रखें, सामने आया रूलाने वाला वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंचा। यहां से स्थानीय प्रशासन ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शव को उनके पैतृक गांव रवाना किया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरा इलाका मातम में डूब गया। हर आंख नम थी, और हर दिल ग़म में डूबा।
शहीद की पत्नी ने बताई दर्दनाक दास्तान-
शुभम की पत्नी एशान्या ने बताया कि हम दोनों आपस में बातें कर रहे थे, तभी कुछ हथियारबंद लोग आ गए। उन्होंने शुभम से पूछा, "हिंदू हो या मुसलमान?" जब शुभम ने कहा, "मैं हिंदू हूं," तो उन्होंने सीधे गोली चला दी। पहली ही गोली शुभम को लगी और वह वहीं गिर पड़े।
<
#WATCH लखनऊ: मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि उनकी सात पुश्तें किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें..." https://t.co/oYmoRC1PqU pic.twitter.com/vBRi6lyMjL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
>
शुभम के पिता ने कहा-
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने ग़ुस्से और दर्द में कहा, "ये दो टके के आतंकवादी सरकार को खुली चुनौती देकर चले गए। इन्हें ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए कि इनकी सात पुश्तें याद रखें।" उन्होंने बताया कि हमले के बाद आतंकियों ने शुभम की पत्नी से कहा, "मोदी को जाकर बता देना, तुझे नहीं मार रहे हैं।"
मंत्रियों ने खुद कंधा दिया-
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने खुद शुभम के शव को कांधा दिया और एंबुलेंस से गांव तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभम के पिता से मिलकर कहा, "आपका बेटा सिर्फ आपका नहीं, पूरे भारत का बेटा था। हम बदला ज़रूर लेंगे।"
गृहमंत्री से मिले शहीद के पिता-
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कश्मीर जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृहमंत्री से कहा, "मेरा बेटा तो चला गया, लेकिन अब किसी और का बेटा न जाए। आतंकियों को ऐसा सबक मिलना चाहिए कि दुनिया देखे कि भारत की सरकार कमजोर नहीं है।" अमित शाह ने उन्हें आश्वस्त किया कि सब कुछ साफ़ दिखाई देगा और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
हमले की जगह पर नहीं दिखा कोई सुरक्षा बल-
संजय द्विवेदी ने यह भी कहा कि जब वह उस स्थान पर गए जहां शुभम की हत्या हुई थी, तो वहां उन्हें कोई सुरक्षा बल नज़र नहीं आया। उन्होंने चिंता जताई कि ऐसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा क्यों नहीं थी। उन्हें सरकार से पूरी उम्मीद है कि दोषियों को सख्त सज़ा मिलेगी।