पूरा परिवार बेहोश...घूंघट उठाते ही दूल्हे को लगा झटका, 11 लाख में हुई थी सगाई

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की सगाई तो एक लड़की से हुई, लेकिन शादी के दिन उसकी जगह किसी और लड़की को दुल्हन बनाकर मंडप में बैठा दिया गया। बाद में जब दूल्हे ने घूंघट उठाया, तो पूरे धोखे का खुलासा हुआ।

11 लाख लेकर तय कराई सगाई, फिर हुई धोखाधड़ी

लीमाचौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर निवासी कमल सिंह सोंधिया (22) ने बताया कि उसकी सगाई राधा नाम की लड़की से तय हुई थी। सगाई के लिए दलालों को 11 लाख रुपये दिए गए थे, जिसमें से कुछ पैसे लड़की के पिता को भी दिए गए। शादी 14 अप्रैल को लिंबोदा गांव में हुई। मंडप में सभी रस्में निभाई गईं, लेकिन असली लड़की की जगह दूसरी लड़की को दुल्हन बनाकर बैठा दिया गया।

घर पहुंचते ही खुला राज

कमल ने बताया कि शादी के बाद जब वह पत्नी को लेकर घर पहुंचा, तो रात में उसने अपनी पत्नी को किसी से फोन पर यह कहते सुना कि वह पूरे परिवार को नींद की गोली देकर जेवर और पैसे लेकर भागने वाली है। शक होने पर जब कमल ने उसका घूंघट उठाया और नाम पूछा, तो उसने अपना नाम सलोनी बताया। जबकि जिससे उसकी सगाई हुई थी, उसका नाम राधा था।

किराए पर लाई गई थी दुल्हन

पुलिस की जांच में पता चला कि सलोनी पहले से शादीशुदा है और उसे खंडवा से किराए पर लाया गया था। भोपाल निवासी शरीक खान ने खंडवा निवासी जितेंद्र गोंड की पत्नी सलोनी को शादी के लिए भेजा था। यह सब सुसनेर निवासी जोरावर सिंह, उसकी पत्नी और दो दलालों – कालूसिंह और बालूसिंह – की साजिश थी।

5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

पुलिस ने सलोनी, उसके पति जितेंद्र, शरीक खान और दोनों दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, राधा के पिता जोरावर सिंह और उसकी पत्नी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News