सुनसान खेत में गंदा काम! युवती को बेहोश कर बनाए शारीरिक संबंध और फिर मौत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला...
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के खेड़ा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। शादी के लिए घर से भागे एक प्रेमी जोड़े को एक दरिंदे ने मदद का लालच देकर सुनसान खेत में बुलाया जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर दोनों की निर्ममता से हत्या कर दी।
कैसे हुई यह खौफनाक वारदात?
यह भयावह घटना सोमवार रात को घटी। 30 वर्षीय प्रकाश निनामा नामक एक व्यक्ति ने घर से भागे इस प्रेमी जोड़े को रहने के लिए सुरक्षित जगह देने का वादा किया। भरोसा करके बेखबर जोड़ा उसके साथ महिसा गांव के पास एक सुनसान खेत में चला गया। वहां प्रकाश ने पहले युवक पर किसी भारी चीज से हमला किया और फिर युवती को भी बुरी तरह पीटा। युवती के बेहोश होने के बाद उस दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए युवती के निजी अंगों में खेत में पड़ी तंबाकू तक भर दी और फिर मौके से फरार हो गया।
खेत में मिलीं लाशें, गांव में मचा कोहराम
बुधवार सुबह जब गांव के लोग अपने जानवरों को चराने के लिए खेत में गए तो उन्हें युवक और युवती के खून से लथपथ शव पड़े मिले। दोनों के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे जो उनकी दर्दनाक मौत की कहानी बयां कर रहे थे। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज से खुला आरोपी का राज
खेड़ा जिले की महुधा पुलिस ने इस डबल मर्डर का मामला दर्ज कर जांच के लिए 10 विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इलाके के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला। इस दौरान डाकोर के एक सीसीटीवी फुटेज में प्रेमी जोड़ा एक तीसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते हुए दिखाई दिया।
पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस किया जिससे आरोपी की पहचान प्रकाश निनामा के रूप में हुई। वह मूल रूप से पंचमहल जिले के वंदेली गांव का रहने वाला है और उस समय खिजलपुर में रह रहा था।
यह भी पढ़ें: साइको किलर का खौफ! पार्टी में बुलाकर 2 दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, घर से आ रही बदबू ने...
गिरफ्तार हुआ दरिंदा, कबूला जुर्म
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रकाश निनामा को खिजलपुर से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपना घिनौना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि डाकोर में उसे यह जोड़ा मिला था और उसने खुद ही उन्हें ठहरने के लिए जगह देने की पेशकश की थी।
पुलिस का बयान
इस जघन्य अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए जांच अधिकारी केवल वेकारिया ने कहा, "यह एक सुनियोजित और बेहद क्रूर वारदात है। आरोपी ने मासूम जोड़े की मजबूरी का फायदा उठाया और हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।" फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और मामले की गहन जांच तथा कानूनी कार्यवाही जारी है ताकि इस दरिंदे को उसके किए की सख्त सजा मिल सके।