मां ने डांटा तो गुस्से में बेटे ने कर ली आत्महत्या, सदमे में मां-बेटी ने भी निगला जहर
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क. हरपुर-बुदहट के कूचडेहरि गांव में एक दुखद घटना हुई। बुधवार को मोहित कन्नौजिया नाम के एक लड़के ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब उसकी मां और 14 साल की बहन घर पहुंचे और मोहित को फंदे पर लटका देखा, तो उन्होंने भी जहर खा लिया।
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बेटी सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। देर रात इलाज के दौरान मां कौशिल्या देवी की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। घर पर अब सिर्फ मोहित के दादा हरिलाल बचे हैं। हरपुर बुदहट पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कूचडेहरि के रहने वाले मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी। पिता के गुजर जाने के बाद मोहित कम उम्र में ही अपने बड़े पिता और चाचा के साथ मुंबई कमाने चला गया था। गांव पर उसकी मां कौशिल्या देवी, बहन सुप्रिया और दादा हरिलाल रहते थे। मोहित एक हफ्ते पहले ही घर लौटा था।
बुधवार सुबह वह अपनी मां और बहन के साथ हरपुर चौराहे पर दवा लेने गया था। आरोप है कि रास्ते में पैसों को लेकर उसकी मां से बहस हो गई। इस पर मां ने उसे डांट दिया, जिससे वह गुस्सा होकर घर लौट आया। मां और बहन दवा लेने के लिए आगे निकल गईं। इसी बीच मोहित ने अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह फांसी लगाने जा रहा है। यह सुनकर मां और बहन दौड़कर घर पहुंचीं, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो मोहित फंदे से लटका हुआ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा मां कौशिल्या देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उधर, अपने भाई की मौत पर रो रही बहन सुप्रिया ने जब अपनी मां को जहर खाते देखा तो उसने भी वही जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के मुंह से झाग निकलता देखकर गांव वालों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। प्रधान की खबर पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से मां-बेटी को पहले जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सुप्रिया की मौत हो गई। वहीं कौशिल्या देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी। देर रात इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहित के बड़े पिता गंगा सागर और चाचा रवि कन्नोजिया अपने परिवार के साथ मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए हैं।