रोती बिलखती हुई महिला बोली - प्लीज मेरे पति को बचा लो...आतंकी हमले के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बार फिर आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है। यह हमला उस समय हुआ जब कुछ पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। उसी दौरान आतंकवादी अचानक वहां पहुंचे और नाम पूछकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में अब तक 1 व्यक्ति की मौत और कम से कम 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस हमले के बाद एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला अपनी पति की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है।
'हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी किसी ने कहा...'
वीडियो में पर्यटक मदद के लिए चीखते-चिल्लाते दिख रहे हैं। एक महिला कहती है, "हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी किसी ने कहा – शायद ये मुस्लिम नहीं है और गोली चला दी।" महिला अपने घायल पति के लिए मदद मांग रही है। वीडियो में कई लोग खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े हैं और एक बच्चा भी रोता हुआ सहायता की गुहार लगता हुआ नजर आ रहा है।
इलाके में हाई अलर्ट
घटना के बाद पूरे पहलगाम इलाके में दहशत फैल गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है और आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।