सामने आया समधी संग भागी समधन का वीडियो, रोती हुई बोलीं- पति के दिए जख्मों पर उन्होंने लगाया मरहम

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बार फिर अनीता के अपने प्रेमी राहुल के साथ लापता होने की खबर सामने आई है। वहीं दूसरी ओर बदायूं की ममता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती-बिलखती नजर आ रही है और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती साझा कर रही है।

पति करता था शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना

PunjabKesari

ममता ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। कई बार उसे घर से निकाल दिया जाता था और जब वह विरोध करती, तो जान से मारने की धमकी दी जाती थी। यहां तक कि दीवाली जैसे त्योहार पर भी उसके साथ मारपीट की गई।

समधी शैलेंद्र ने दिया सहारा

ममता ने स्पष्ट किया कि वह किसी के साथ भागी नहीं है, बल्कि अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर घर छोड़ने पर मजबूर हुई। समधी शैलेंद्र ने उसकी इस मुश्किल घड़ी में मदद की, लेकिन उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं है। पति जो कहानियां फैला रहा है, वे सब झूठी और मनगढ़ंत हैं।

PunjabKesari

गहनों को बेचकर पी ली शराब

ममता ने आगे बताया कि उसके मायके से जो गहने मिले थे, उन्हें भी पति ने बेचकर शराब पी ली, जब वह परेशान होकर कभी मायके जाती थी, तो कभी भाई के घर शरण लेती थी। अब वही पति अफवाह फैला रहा है कि मैं समधी के साथ भाग गई, जबकि सच्चाई यह है कि मैं अपने सम्मान और जान की रक्षा के लिए घर से निकली।

अनीता और ममता दोनों मामलों में घरेलू हिंसा

इस मामले की तुलना में देखा गया है कि अनीता और ममता दोनों ही अपने घरों में हो रही घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से परेशान थीं, जहां अनीता ने पहले भी घर छोड़ा था। वहीं अब ममता का कहना है कि समाज के डर से नहीं, बल्कि खुद को बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया।

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ममता ने अपने वीडियो में साफ कहा है कि गलत मैं नहीं, गलत वो है जो वर्षों से मुझे सताता रहा। अब बस और नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News