भारत में लॉन्च हुई Lamborghini की ये सुपरकार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Lamborghini Temerario सुपरकार भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत करीब 6 करोड़ रुपये रखी गई है। यह गाड़ी Lamborghini Huracan की जगह लेगी और इसमें पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ड्रिफ्ट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


इंजन

इस गाड़ी में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो तीन इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ मिलकर काम करता है। पेट्रोल इंजन अकेले 800hp की पावर और 730 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन की एक और खासियत यह है कि यह 10,000rpm तक की गति पकड़ता है। लेम्बोर्गिनी का दावा है कि यह किसी भी प्रोडक्शन कार में लगाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली और सबसे ज़्यादा गति वाला V8 इंजन है, यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 343 किमी/घंटा है।  

PunjabKesari 


फीचर्स

Lamborghini Temerario में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 9.1 इंच का को-ड्राइवर स्क्रीन है। साथ ही इसमें 18-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जो हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ आती हैं। अन्य फीचर्स में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ऑनबोर्ड टेलीमेट्री और डैशकैम शामिल हैं। 6 फीट 5 इंच लंबा ड्राइवर भी इसमें आराम से बैठ सकता है।

PunjabKesari


मुकाबला

इस गाड़ी का मुकाबला Ferrari 296 GTB और McLaren Artura से होगा। हालांकि Temerario की कीमत ज्यादा है, लेकिन इसमें ज्यादा पावर, बेहतर टेक्नोलॉजी और शानदार स्टाइल है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News