एडलवाइस फाइनेंशियल के बोर्ड ने एनसीडी से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 05:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने कारोबार विस्तार के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई अपनी बैठक में एनसीडी के सार्वजनिक निर्गम के जरिये 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इसके अलावा, निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष (2022-23) के लिए प्रत्येक एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 25 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News