क्रिसिल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 16% बढ़कर 160 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का 2025 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 159.84 करोड़ रुपए हो गया। एसएंडपी ग्लोबल की कंपनी का 2024 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 137.72 करोड़ रुपए रहा था। क्रिसिल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। घरेलू रेटिंग एजेंसी की तिमाही में एकीकृत कुल आय 843.77 करोड़ रुपए थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 758.77 करोड़ रुपए थी। निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर आठ रुपए का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसका भुगतान 19 मई 2025 को किया जाएगा।