Tata Motors दो हिस्सों में बंटेगी, शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी, शेयरों में उछाल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स अब दो अलग-अलग कंपनियों में बंटने जा रही है। मंगलवार को कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स ने उसके रीस्ट्रक्चरिंग प्लान को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है। इस प्लान के तहत कंपनी को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, एक कंपनी केवल यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) का कारोबार देखेगी जबकि दूसरी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) का संचालन करेगी।

JLR बना रहेगा पैसेंजर व्हीकल यूनिट का हिस्सा

मार्च 2024 में घोषित इस योजना के अनुसार, लग्ज़री ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) भी यात्री वाहन यूनिट के अंतर्गत ही बना रहेगा। यह ब्रांड टाटा मोटर्स के मुनाफे का एक बड़ा स्रोत है और इसे अलग फोकस मिलने से ग्रोथ के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।

शेयरहोल्डर्स ने दिखाया भारी भरोसा

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस प्रस्ताव के पक्ष में 99.9995% वोट पड़े हैं यानी लगभग सर्वसम्मति से इसे पास किया गया है। बंटवारे के बाद मौजूदा निवेशकों को दोनों नई लिस्टेड कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी मिलेगी।

क्या बदलेगा?

इस बंटवारे से टाटा मोटर्स के दोनों सेगमेंट को स्वतंत्र रूप से रणनीति बनाने, संचालन में फुर्ती लाने और पूंजी की बेहतर तैनाती करने का अवसर मिलेगा। इससे निवेशकों और बाजार को इन दोनों कारोबारों की वैल्यू को बेहतर तरीके से समझने और मूल्यांकन करने में भी आसानी होगी।

शेयर में उछाल

इस घोषणा के बाद बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। मंगलवार को बाजार खुलते ही टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 6% की तेजी आई और वे ₹675 तक पहुंच गए। सुबह 10 बजे तक शेयर 3.29% की बढ़त के साथ ₹669.10 पर ट्रेड कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News