GST Collection ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। जीएसटी संग्रह बीते वर्ष अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपए रहा था जो देश में एक जुलाई, 2017 से नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद का दूसरा सर्वाधिक संग्रह है। इससे पहले, मार्च 2025 में कर संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपए था। 

अप्रैल, 2025 के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपए रहा। बीते महीने जारी किया गया ‘रिफंड' 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस ‘रिफंड' को समायोजित करने के बाद अप्रैल महीने में शुद्ध जीएसटी संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News