टारसंस के आईपीओ को दूसरे दिन 3.58 गुना अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) टारसंस प्रोडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के दूसरे दिन 3.58 गुना अभिदान मिला।

कंपनी के 1,023.84 करोड़ रुपये मू्ल्य के आईपीओ में 1,08,44,104 शेयरों की पेशकश की गई थी। इसके मुकाबले अभी तक 3,88,07,802 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 4.74 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.98 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 1.30 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 1,32,00,000 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 635 से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। टारसंस प्रोडक्ट्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 306 करोड़ रुपये जुटाए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News