Bank Holidays: 12 से 20 जुलाई के बीच 7 दिन बैंक रहेंगे बंद!
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 08:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपका कोई जरूरी बैंक से जुड़ा काम बाकी है तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि जुलाई 2025 का दूसरा सप्ताह बैंकों की छुट्टियों से भरा हुआ है। इस महीने का मध्य भाग उन ग्राहकों के लिए चुनौती बन सकता है जिन्हें बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है। 12 जुलाई से 20 जुलाई तक कुल 9 दिनों में से सिर्फ 2 दिन ही बैंक सामान्य रूप से खुलने वाले हैं, बाकी दिन अलग-अलग राज्यों और राष्ट्रीय छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे।
सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों पर पड़ेगा असर
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर महीने अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों के आधार पर बैंक हॉलीडे कैलेंडर जारी करता है। ये छुट्टियां राज्यों के स्थानीय त्योहारों और क्षेत्रीय पर्वों के अनुसार तय होती हैं। इस बार जुलाई में कई छुट्टियां एक ही सप्ताह में आ रही हैं जिससे देशभर के सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि, यह ध्यान दें कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक समान नहीं होतीं – कुछ छुट्टियां केवल संबंधित राज्यों में ही लागू होंगी।
12 से 20 जुलाई 2025 के बीच बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
तारीख स्थान / राज्य छुट्टी का कारण
12 जुलाई (शनिवार) सभी राज्य दूसरा शनिवार
13 जुलाई (रविवार) सभी राज्य साप्ताहिक अवकाश
14 जुलाई (सोमवार) शिलांग बेहदीनखलम त्योहार
16 जुलाई (बुधवार) देहरादून हरेला पर्व
17 जुलाई (गुरुवार) शिलांग यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि
19 जुलाई (शनिवार) अगरतला केर पूजा
20 जुलाई (रविवार) सभी राज्य साप्ताहिक अवकाश
इस दौरान केवल 15 और 18 जुलाई को ही अधिकांश बैंकों में सामान्य लेनदेन होगा। बाकी दिन छुट्टियों की वजह से ब्रांचों में काम नहीं होगा।
इन राज्यों पर ज्यादा असर पड़ेगा
मेघालय (शिलांग): 14 और 17 जुलाई को क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे।
उत्तराखंड (देहरादून): 16 जुलाई को हरेला पर्व के चलते अवकाश होगा।
त्रिपुरा (अगरतला): 19 जुलाई को केर पूजा की वजह से बैंकों में ताले लटकेंगे।
डिजिटल बैंकिंग पर कोई असर नहीं
अच्छी खबर यह है कि छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि UPI, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, RTGS और IMPS पूरी तरह चालू रहेंगी। यानी आप पैसों का लेन-देन, बिल पेमेंट, ट्रांसफर या बैलेंस चेक जैसे जरूरी काम बिना ब्रांच जाए भी कर सकते हैं।