Why Stock market falling: निवेशकों की कमाई पर लगा ब्रेक, हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेज गिरावट
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 566 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 25,000 के नीचे फिसल गया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे और बैंकिंग शेयरों में दबाव के कारण निवेशकों की कमाई को बड़ा झटका लगा है। वहीं, वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार का मूड बिगड़ा रहा।
यह भी पढ़ें: चीन की चालबाजी से भारत को बड़ा झटका, मोबाइल इंडस्ट्री पर मंडराया 32 अरब डॉलर का खतरा
सेंसेक्स-निफ्टी की चाल
सुबह करीब 10:45 बजे बीएसई सेंसेक्स 566.77 अंक यानी 0.69% टूटकर 81,692.47 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 166.45 अंक यानी 0.66% गिरकर 24,945 पर कारोबार कर रहा था।
एक्सिस बैंक के नतीजों से दबाव
एक्सिस बैंक के शेयरों में 6.4% की बड़ी गिरावट देखी गई। बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 4% की गिरावट के साथ ₹5,806 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹6,035 करोड़ था। कमजोर नतीजों के चलते निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ।
अन्य दिग्गज शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से कई शेयर गिरावट में रहे, जिनमें एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, सन फार्मा और इटरनल प्रमुख रहे। वहीं, एमएंडएम, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एलएंडटी और इन्फोसिस में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Gold rate MCX on 18 july: महंगा हुआ सोना, चांदी 1,12,700 रुपए के पार, चेक करें 10g सोने की कीमत
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
- निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.2% से 1.1% तक की गिरावट आई।
- वहीं निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में हल्की बढ़त देखी गई।
वैश्विक संकेत सकारात्मक
वैश्विक बाजारों से संकेत अच्छे रहे।
- अमेरिका में खुदरा बिक्री और बेरोजगारी के बेहतर आंकड़ों ने आर्थिक चिंताओं को कम किया।
- गुरुवार को S&P 500 और NASDAQ ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार किया।
- एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत का MSCI इंडेक्स 0.7% बढ़ा।
FII की बिकवाली बना कारण
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार के मुताबिक, जुलाई में अब तक भारत का प्रदर्शन अन्य वैश्विक बाजारों से कमजोर रहा है। निफ्टी में 1.6% की गिरावट आई है, जिसका बड़ा कारण FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की बिकवाली है।
उन्होंने कहा कि इस साल FIIs पहले तीन महीने विक्रेता रहे, फिर तीन महीने खरीदार, लेकिन जुलाई में फिर से बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं।