Gold Rate Down: लगातार दूसरे दिन टूटे सोने के दाम, चांदी 1,08,000 रुपए के पार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज मंगलवार (8 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। बतां दें कि सोमवार को भी सोने के भाव में गिरावट आई थी। MCX पर सोने की कीमत 0.12 फीसदी टूटकर 97,154 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में तेजी आई है। चांदी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,08,464 रुपए प्रति किग्रा पर है। 

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News